खुद को विशेषाधिकार प्राप्त सांसद समझते हैं राहुल गांधी, अलग तरह का चाहते हैं व्यवहार: अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur

राहुल गांधी ने दावा किया था कि सांसद के नाते उन्हें लोकसभा में पूरक प्रश्न पूछने के उनके अधिकार का उपयोग नहीं करने दिया गया तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें दूसरा पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद को ‘‘विशेषाधिकार प्राप्त सांसद’’ मानते हैं और अन्य लोकसभा सदस्यों की तुलना में अलग व्यवहार चाहते हैं। राहुल गांधी ने दावा किया था कि सांसद के नाते उन्हें लोकसभा में पूरक प्रश्न पूछने के उनके अधिकार का उपयोग नहीं करने दिया गया तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें दूसरा पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दी।

गांधी ने कहा कि वह इससे आहत हुए क्योंकि उनके बोलने तथा दूसरा पूरक प्रश्न पूछने के अधिकार के संरक्षण की जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की थी। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ लोग खुद को विशेषाधिकार प्राप्त समझते हैं। वे अन्य सांसदों की तुलना में अलग व्यवहार चाहते हैं। वे प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद भी प्रश्न पूछना चाहते हैं। उनके प्रश्नों का लिखित उत्तर दे दिया गया था लेकिन फिर भी राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सदस्यों ने शोर-शराबा किया क्योंकि शुरू से ही उनकी यही मंशा थी।’’

इसे भी पढ़ें: राहुल के सवाल पर वित्त मंत्री का जवाब, पांच वर्षों में की गई पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि उन्होंने केंद्र सरकार से बैंकों का कर्ज वापस नहीं करने वाले 500 सबसे बड़े चूककर्ताओं के नाम पूछे थे, लेकिन लोकसभा में उनके प्रश्न में 50 सबसे बड़े चूककर्ताओं के नाम पूछे गये। ठाकुर ने कहा कि गांधी चाहते थे कि उनके प्रश्नों का उत्तर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दें जबकि प्रश्नकाल में वही वित्त मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़