दूल्हे की बग्घी पर गिरा बिजली का तार, घोड़ी की मौके पर ही मौत

electric wire fell on the groom's bug
दिनेश शुक्ल । Dec 17 2020 11:30PM

दुल्हा घोड़ी लगी बग्घी पर सवार था और बारात बेंड-बाजों के साथ चल रही थी, कि अचानक एक बिजली का तार बग्घी के साथ चल रही घोड़ी के ऊपर आ गिरा। जिससे घोड़ी ने छटपटाते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के एक समीपस्थ गांव में निकल रही बारात में दूल्हे की बग्घी पर अचानक बिजली का तार गिर जाने से बारात में हड़कंप मच गया। बिजली के करंट से बग्घी को खींच रही घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बग्घी में सवार दूल्हा बाल-बाल बच गया।

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की को भगा ले गया गांव का युवक, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

मामला जिले के कचनार थाना अंतर्गत करैयाराय गांव का है। यहां रविवार की रात गांव के सरपंच गोपाल सिंह रघुवंशी के यहां शादी समारोह था। जहां कुंदौरा गांव से बारात आई हुई थी। बताया गया कि शाढौरा कस्बे से लक्ष्मण सिंह बारात में दूल्हे के लिए अपनी घोड़ी के साथ बग्घी लेकर आया था। दुल्हा घोड़ी लगी बग्घी पर सवार था और बारात बेंड-बाजों के साथ चल रही थी, कि अचानक एक बिजली का तार बग्घी के साथ चल रही घोड़ी के ऊपर आ गिरा। जिससे घोड़ी ने छटपटाते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: किसानों के बकाया भुगतान के लिये एसडीएम कोर्ट लांजी में प्रकरण हुआ दर्ज

वहीं बताया गया कि इस हादसे में दूल्हा बाल-बाल बच गया, क्योंकि दूल्हा घोड़ी के पीछे जिस सीट पर बैठा हुआ था, उस पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक चड़ी हुई थी। बारात में बिजली के करंट से घोड़ी की मौत हो जाने पर कचनार पुलिस ने मामला जांच में लेते हुए घोड़ी का पोस्टमार्टम कराया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़