पंजाब में मादक पदार्थ बेचने वाले के हाथ पैर काट कर मार डाला

[email protected] । Jun 9 2017 12:52PM

पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो उपमंडल में युवाओं को नशीले पदार्थ पहुंचाने के संदिग्ध 30 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो उपमंडल में युवाओं को नशीले पदार्थ पहुंचाने के संदिग्ध 30 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि भागी वंडेर गांव में भीड़ ने गुरुवार को विनोद कुमार नामक व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे जान से मार डाला।

तलवंडी साबो के थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘उस पर एनडीपीएस कानून के तहत कई मामले चल रहे थे और वह तीन-चार दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।’’ उन्होंने कहा कि भीड़ ने विनोद के हाथ-पैर काट डाले। उसे तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे फरीदकोट के अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘तलवंडी साबो थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।’’ पुलिस विनोद पर किए गए हमले के मोबाइल वीडियो की भी पड़ताल कर रही है।

कुछ ग्रामीणों ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया था कि विनोद गांव के युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराता है, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने गुरुवार को कहा कि जब वे कोई कार्रवाई न किए जाने का सवाल लेकर पुलिस उपाधीक्षक के पास जा रहे थे तो विनोद उनके रास्ते में आ गया और फिर बहस शुरू हो गई। विनोद के परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के एक अन्य युवक ने उस समय उसका अपहरण कर लिया था, जब वह अपना स्कूटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने जा रहा था। इस दौरान कई लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने विनोद द्वारा नशीले पदार्थों की आपूर्ति किए जाने के आरोपों से इनकार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़