रिश्वत मामले में दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश हुए दिनाकरण
[email protected] । Apr 22 2017 4:32PM
रिश्वत देने की कोशिश करने के एक मामले में अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरण आज पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए।
रिश्वत देने की कोशिश करने के एक मामले में अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरण आज पूछताछ के लिए यहां पुलिस के समक्ष पेश हुए। मामला चुनाव आयोग के एक अधिकारी को पार्टी का दो पत्तियों वाला चिन्ह बरकरार रखने के लिए कथित रूप से रिश्वत की पेशकश करने का है।
दिनाकरण दोपहर तीन बजे चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट सेल कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। मीडियाकर्मियों को परिसर के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। अन्नाद्रमुक के विवादित नेता को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चेन्नई स्थित उनके आवास पर उन्हें समन दिए थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़