हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार ने राज्पाल से भेंट की
राज्यपाल ने बोर्ड को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। ओ पी शर्मा ने राज्यपाल को नशा निवारण बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गत एक वर्ष के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नशा निवारण से संबंधित विभिन्न हितधारक एजेंसियों और आम लोगों के साथ बैठकें कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया है
शिमला । राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार ओपी शर्मा ने भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने बोर्ड को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए।
ओ पी शर्मा ने राज्यपाल को नशा निवारण बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गत एक वर्ष के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नशा निवारण से संबंधित विभिन्न हितधारक एजेंसियों और आम लोगों के साथ बैठकें कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया है। इस अवधि के दौरान बोर्ड ने नशा निवारण के बारे में लोगों को संवेदनशील व जागरूक बनाने के लिए नवोमेशी प्रयास किए हैं। उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश की समग्र नशा निवारण नीति के प्रारूप के बारे में भी अवगत करवाया।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुन्दरनगर में पीएसए प्लांट का उदघाटन किया
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज राजभवन में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), ऊना के निदेशक एस. सेल्वकुमार ने भेंट की।
यह एक शिष्टाचार भेंट थी इससे पूर्व शिमला में तिब्बत के प्रतिनिधि मिंगयूर योडोन ने भी राज्यपाल भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
अन्य न्यूज़