नागरिकता विधेयक कहीं भी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं: चिराग पासवान

the-citizenship-bill-is-not-against-secularism-anywhere-says-chirag-paswan
[email protected] । Dec 9 2019 8:09PM

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक कहीं भी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है और इसका देश के अल्पसंख्यकों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विधेयक में कहीं भी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ कुछ नहीं है जैसा कि विपक्ष के कुछ सदस्य माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक कहीं भी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है और इसका देश के अल्पसंख्यकों से कोई लेना-देना नहीं है। विधेयक पर लोकसभा में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए लोजपा नेता ने इस पर अपनी पार्टी की ओर से पूरी तरह समर्थन जताया।

इसे भी पढ़ें: धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है नागरिकता विधेयक: जदयू

उन्होंने कहा कि विधेयक में कहीं भी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ कुछ नहीं है जैसा कि विपक्ष के कुछ सदस्य माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पासवान ने कहा कि विधेयक में केवल तीन देशों के अल्पसंख्यकों की चिंता है। इसमें भारत के अल्पसंख्यक समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए इस बारे में सदस्यों की चिंता बेकार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़