मेरठ में लगे बैनरों में कश्मीरियों से उप्र छोड़कर जाने को कहा गया

[email protected] । Apr 21 2017 5:06PM

कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पथराव की घटनाओं के बाद जिले में ऐसे बैनर लगाए गए हैं जिनमें कश्मीरियों का बहिष्कार करने और घाटी के लोगों को उत्तर प्रदेश छोड़कर जाने को कहा गया है।

मेरठ। कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पथराव की घटनाओं के बाद जिले में ऐसे बैनर लगाए गए हैं जिनमें कश्मीरियों का बहिष्कार करने और घाटी के लोगों को उत्तर प्रदेश छोड़कर जाने को कहा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बैनर लगाने वाले संगठन उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जानी ने बताया कि उन्होंने कश्मीरियों के बहिष्कार संबंधी बैनर और होर्डिंग मेरठ के परतापुर बाईपास स्थित मार्ग पर उन कॉलेजों के बाहर लगाये हैं जहां कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं। जानी ने कहा कि यह तो पहला कदम है। इसके बाद अगर कश्मीरी प्रदेश छोड़ कर नही गये तो अगला कदम हल्ला बोल होगा। इसके तहत 30 अप्रैल से कश्मीरियों को जबरन प्रदेश से खदेड़ा जायेगा। परतापुर पुलिस थाने के एसएचओ दिनेश शर्मा ने कहा कि बैनर हटा लिए गए हैं।

उप निरीक्षक विपिन कुमार ने कहा कि ‘‘धर्म, जाति, जन्मस्थल, निवास स्थान, भाषा, समुदाय के आधार पर सौहार्द बिगाड़ने या ऐसी कोशिश करने’’ संबंधी भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ बदसलूकी और मारपीट का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक सीआरपीएफ के जवानों के साथ मारपीट और बदसलूकी कर रहे हैं। कश्मीर में जवानों के साथ बदसलूकी की इस घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़