सीबीआई प्रमुख पर कार्रवायी से सरकार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में: सपा

the-action-taken-by-the-central-government-on-suspicion-of-the-cbi-chief
[email protected] । Oct 24 2018 6:44PM

समाजवादी पार्टी (सपा) ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई की निंदा करते हुये कहा है कि इससे सरकार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गयी है।

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई की निंदा करते हुये कहा है कि इससे सरकार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गयी है। सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को कहा कि सीबीआई में दो शीर्ष अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की गयी भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सरकार ने सीबीआई निदेशक के खिलाफ नियमों को ताक पर रख कर कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा ‘‘इस प्रकरण से न सिर्फ सीबीआई की विश्वसनीयता पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं बल्कि सरकार की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गयी है।’’ उल्लेखनीय है कि वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी विवाद के बीच केन्द्र सरकार ने बुधवार को वर्मा को अवकाश पर जाने के लिये कह दिया। उनकी जगह सीबीआई में संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई निदेशक के पद का प्रभार दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़