Thane: शादी का वादा करके एक व्यक्ति ने महिला से 59 लाख रुपये ठगे

marriage
pixabay

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उसे क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए भी मजबूर किया और उसे चुकाने में विफल रहा। अधिकारी का कहना है कि महिला ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने टालने की कोशिश की।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 29 वर्षीय एक महिला से शादी का वादा करके एक व्यक्ति ने 59.56 लाख रुपये कथित रूप से ठग लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कल्याण इलाके के खड़कपाड़ा की रहने वाली इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि पिछले साल जुलाई में एक मैट्रिमोनियल साइट (विवाह से संबंधित साइट) के जरिए आरोपी से उसकी पहचान हुई थी।

खड़कपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शादी का वादा करने के बाद आरोपी ने किसी न किसी बहाने से कई बार उससे पैसे लिए। उन्होंने बताया कि आरोपी की पैसे की मांगों को पूरा करने के लिए महिला ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से भी पैसे लिए।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उसे क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए भी मजबूर किया और उसे चुकाने में विफल रहा। अधिकारी का कहना है कि महिला ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने टालने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़