पंजाब को लक्षित हत्या करके दहलाने की साजिश? स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया

terrorist
pixabay
रेनू तिवारी । Aug 14 2023 3:33PM

स्वतंत्रता दिवस से पहले, पंजाब पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तारी और उनके पास से तीन पिस्तौल जब्त कर एक आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस से पहले, पंजाब पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तारी और उनके पास से तीन पिस्तौल जब्त कर एक आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि चेक गणराज्य में रह रहे गुरदेव सिंह उर्फ जैसेल द्वारा इस मॉड्यूल को संचालित किया जा रहा था।

पंजाब में आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़

पुलिस ने बताया कि जैसेल कनाडा में रह रहे आतंकवादियों--लखबीर सिंह उर्फ लांडा और सतबीर सिंह उर्फ सत्ता का करीबी है। पुलिस के अनुसार, सरहाली थाने पर आरपीजी हमले तथा पंजाब में लक्षित हत्याओं की साजिश रचने में लखबीर सिह और सतबीर सिंह का हाथ है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, सतह से महज 177 किलोमीटर दूर, 23 अगस्त को लैंडिंग होगी

पंजाब को लक्षित हत्या करके दहलाने की साजिश 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान तरणतारण के नूरी के अशमप्रीत तथा जिले के सारहली इलाके के शेरों के निवासियों--परदीप सिंह एवं सुखमान सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि पुलिस टीम ने तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से तीन पिस्तौल के अलावा 37,000 रुपये नकद भी बरामद किये हैं।

इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Jawan’ की क्लिप चोरी, ऑनलाइन लीक की गई, प्राथमिकी दर्ज

स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने आतंकियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना मिली थी कि जैसेल माझा इलाके में आतंकी कृत्य करने के लिए नया मॉड्यूल बना रहा है, जिसके बाद खुफिया शाखा और तरणतारण पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया तथा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि ये तीनों व्यक्ति अपराध करने की साजिश रच रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (तरणतारण) गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि जैसेल, मॉड्यूल के सदस्यों के संपर्क में था और उसने चेक गणराज्य से फोन पर उन्हें राज्य में शांति व सद्भाव बिगाड़ने के लिए आतंकी कृत्य करने करने का निर्देश दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़