बारामूला में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो की हालत गंभीर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 1 2020 9:15AM
अधिकारियों ने पहले बताया था कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक नाका दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला कर दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई। सीआरपीएफ के दो जवानों की हालत गंभीर है जबकि एक जवान को मामूली चोटें आई हैं।
हालांकि अधिकारियों ने पहले बताया था कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक नाका दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।#UPDATE केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई। सीआरपीएफ के दो जवानों की हालत गंभीर है जबकि एक जवान को मामूली चोटें आई हैं: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़