मोदी सरकार की बढ़ेगी टेंशन, संसद के दोनों सदनों में NEET का मुद्दा उठाएगा विपक्ष, बनाया खास प्लान

opposition
ANI
अंकित सिंह । Jun 27 2024 7:02PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बहस के दौरान विपक्ष नीट, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, सीबीआई, ईडी और राज्यपाल कार्यालय के कथित दुरुपयोग पर मुद्दे उठाएगा। विपक्षी सदस्य शुक्रवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर एकत्र होंगे।

विपक्षी इंडिया गठबंधन ने गुरुवार को कहा कि वह शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में नीट विवाद पर स्थगन प्रस्ताव लाएगा। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बहस के दौरान विपक्ष नीट, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, सीबीआई, ईडी और राज्यपाल कार्यालय के कथित दुरुपयोग पर मुद्दे उठाएगा।  विपक्षी सदस्य शुक्रवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर एकत्र होंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi: नीट-यूजी को लेकर प्रदर्शन कर रहे जेएनयू विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संसद में सभी मुद्दों पर बहस होगी चाहे राष्ट्रपति का अभिभाषण हो या स्पीकर का चुनाव। डीएमके सांसद टी शिवा ने एएनआई को बताया, ''हम कल एनईईटी मुद्दे पर (संसद में) नोटिस देंगे।'' राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विपक्ष एकजुट है और वह संसद में नीट, अग्निवीर, महंगाई और बेरोजगारी तथा एमएसपी का मुद्दा उठाएगा। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने भी सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने का फैसला किया

इसे भी पढ़ें: NEET Row: NTA के दफ्तर में घुसे NSUI कार्यकर्ता, अंदर से लगा लिया ताला, पुलिस का लाठीचार्ज

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के बाद उनके अभिभाषण की प्रति बृहस्पतिवार को लोकसभा के पटल पर रखी गई और फिर सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कैबिनेट मंत्रियों, फिर राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्रियों के नामों एवं उनसे संबंधित विभागों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने गत नौ जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़