तबलीगी जमात से जुडे 9 विदेशी नागरिक सहित दस व्यक्ति जेल भेजे गए
बंगलादेश निवासी तबलीगी जमात नौ लोग समस्तीपुर शहर के धरमपुर मोहल्ले के एक मकान में शरण लिए हुए हैं। पुलिस टीम ने उक्त घर में छापेमारी करके सभी विदेशी नागरिकों को पकड़ लिया था। इन लोगों के खिलाफ वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने एवं महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के धरमपुर मोहल्ला स्थित एक घर से पकड़े गए 9 विदेशी नागरिक सहित दस व्यक्ति बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिये गए। पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बुधवार को बताया कि एक अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगलादेश निवासी तबलीगी जमात नौ लोग समस्तीपुर शहर के धरमपुर मोहल्ले के एक मकान में शरण लिए हुए हैं। पुलिस टीम ने उक्त घर में छापेमारी करके सभी विदेशी नागरिकों को पकड़ लिया था।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के छह मरीज समेत आठ लोग आइसोलेशन वार्ड से भागे, हरकत में आई पुलिस
उन्होंने कहा कि साथ ही उस मकान मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसने इन सभी विदेशी नागरिकों को अपने मकान में शरण दे रखी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के एक रेस्ट हाउस में बनाए गए पृथक इकाई में 14 दिनों तक सभी को रखा गया था। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के ये सभी नागरिक पर्यटन वीजा पर थे जबकि वे यहां धर्म प्रचार में लगे हुए थे। इन लोगों के खिलाफ वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने एवं महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
अन्य न्यूज़