Rajasthan में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार

Rajasthan Summer Day
प्रतिरूप फोटो
ANI

पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया। इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, फतेहपुर में चार डिग्री, पिलानी और सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री,चूरू में 5.7 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया। इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, फतेहपुर में चार डिग्री, पिलानी और सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री,चूरू में 5.7 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

इसके अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 13-14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश की संभावना काफी कम है। आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने से पाला जमने की संभावना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़