तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मामले सामने आए

Omicron Cases Update

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन अन्य नमूने भी जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं जिनके नतीजे का इंतजार है। इस बीच, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,064 हो गई।

हैदराबाद|  तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर सात तक पहुंच गई।

तेलंगाना के जनस्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि चार नए मामलों में से तीन लोग केन्या के हैं जबकि एक व्यक्ति भारतीय मूल का है। उन्होंने कहा कि मरीजों के बारे में अन्य जानकारियो जुटाई जा रही हैं इसलिए शुक्रवार को विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन अन्य नमूने भी जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं जिनके नतीजे का इंतजार है। इस बीच, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,064 हो गई।

इसी अवधि में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,012 तक पहुंच गई। तेलंगाना में वर्तमान में 3,805 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़