ममता के साथ धरने पर बैठे लालू के लाल तेजस्वी
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने विकास का काम नहीं किया सिर्फ जुमलेबाजी में अपना समय बर्बाद किया है। देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में यहां से कोलकाता रवाना होते हुए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीबीआई की कार्रवाई की निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि सीबीआई भाजपा के एक प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है। पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बंगाल में जो हुआ वो गलत है। इस घटना कि जितनी निंदा की जाए कम है। तेजस्वी ने कहा कि कोलकाता की घटना संवैधानिक संस्था पर प्रहार है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘'बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया है। संवैधानिक संस्थाएं भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही हैं। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स बीजेपी के इशारों पर बीजेपी के फायदे के लिए काम कर रही हैं'’।
Met West Bengal CM Honourable @MamataOfficial ji at the Dharna site where she has been sitting on 'Save the Constitution' dharna against the constant assault on constitutional bodies & unprecedented attack on federal structure by autocratic Modi govt. pic.twitter.com/Bi8N7HHd5a
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 4, 2019
तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘'बंगाल में जिस घोटाले की चर्चा हो रही है उसी घोटाले के एक आरोपी नेता बीजेपी के साथ चले गये तो वो राजा हरिश्चन्द्र हो गए हैं लेकिन अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, मायावती, चन्द्रबाबू नायडू नहीं गए तो उन्हें परेशान किया जा रहा। मेरे पूरे परिवार के पीछे मोदी जी ने केन्द्रीय एजेंसी लगा दी है'’। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने विकास का काम नहीं किया सिर्फ जुमलेबाजी में अपना समय बर्बाद किया है। देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: विदेश से लौटीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात
तेजस्वी ने कहा, ‘'नरेन्द्र मोदी मेरे अभिभावक जैसे हैं लेकिन मैं उनसे ये कहना चाहता हूं कि पीएम का पद एक गरिमा का पद होता है। वो पीएम कितने दिनों तक रह पाएंगे। जो रहता है उसे जाना भी पड़ता है। लेकिन ये संस्थाएं(केन्द्रीय एजेंसी) स्थाई रूप से रहती हैं। देश के संवैधानिक संस्थानों से खिलवाड़ कतई न करें। देश बर्बाद हो जाएगा। इन हथकंडों के जरिये चुनाव नहीं जीता जा सकता। नरेंद्र मोदी को उपचुनावों के नतीजे याद रखने चाहिए और उन्हें खुद भी ईमानदारी से काम करना चाहिए साथ ही केन्द्रीय एजेंसियों को भी ईमानदारी से काम करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए’’।
अन्य न्यूज़