दिल्ली के नांगलोई चौक पर पुलिस ने उग्रभीड़ को तितर-बितर करने के लिए दागे आंसू गैस के गोले
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नांगलोई चौक और मुकरबा चौक पर सीमेंट के अवरोधकों को तोड़े जाने के बाद पुलिस ने उग्रभीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसे गैस के गोले छोड़े।
नयी दिल्ली। किसानों द्वारा प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने के लिए निर्धारित मार्ग से अलग रास्ते पर जाने पर पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के नांगलोई चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नांगलोई चौक और मुकरबा चौक पर सीमेंट के अवरोधकों को तोड़े जाने के बाद पुलिस ने उग्रभीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसे गैस के गोले छोड़े।
इसे भी पढ़ें: लालकिले में घुसे प्रदर्शनकारी किसान, ऐतिहासिक इमारत के गुंबदों पर लगाए झंडे
उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने सिंघू बॉर्डर से आ रहे किसानों के समूह पर उस समय आंसू गैस के गोले छोड़े जब वे निर्धारित समय से कहीं पहले ही बाहरी रिंग रोड पर जाने की कोशिश करने लगे। किसानों के अलग-अलग समूह ऐतिहासिक लाल किला परिसर और शहर के केंद्र आईटीओ में प्रवेश कर चुके हैं।
#WATCH: Security personnel resort to lathicharge to push back the protesting farmers, in Nangloi area of Delhi. Tear gas shells also used.#FarmLaws pic.twitter.com/3gNjRvMq61
— ANI (@ANI) January 26, 2021
अन्य न्यूज़