जम्मू-कश्मीर में की जा रही लक्षित हत्याएं, इसके पीछे पाकिस्तान और उसकी समर्थित ताकतें: पटेल
राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लक्षित हत्याएं की जा रही है। केंद्रीय मंत्री पटेल आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट संस्थान, बरौंदा में गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे।
रायपुर।केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लक्षित हत्याएं आंतरिक विवादों का परिणाम नहीं हैं बल्कि इसके पीछे पाकिस्तान और उसकी समर्थित ताकतें हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, जो लोग अनुच्छेद 370 हटने के बाद की स्थिति की बात करते हैं तो अनुच्छेद 370 हटने से पहले का जो समय था उससे वर्तमान की तुलना कर लें। जब भी कोई लक्षित हत्या होती है उसके पीछे बहुत सारी वजह होती है, उसके पीछे पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित ताकतें है। लेकिन यह भी सच है कि आप 24 घंटे इंतजार कीजिए और पता चल जाएगा कि मारने वाला कहां रहेगा।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे CM योगी, राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर रखेंगे मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री पटेल आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट संस्थान, बरौंदा में गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षिका रजनी बाला (36) कुलगाम जिले के गोपालपुर के एक सरकारी स्कूल में तैनात थी। कश्मीर में मई के महीने में दूसरी बार किसी गैर-मुस्लिम की हत्या की गई है। इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं कहूंगा कि यह आतंकवादियों की ओर से आखिरी प्रयास है। भारत सरकार, हमारी सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, आतंकवादियों को उखाड़ फेंका जाएगा।
अन्य न्यूज़