अयोध्या पहुंचे CM योगी, राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर रखेंगे मुख्यमंत्री

CM Yogi
ANI
निधि अविनाश । Jun 1 2022 9:43AM

राम मंदिर का निर्माण कार्य 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखने के साथ शुरू हुआ था। इससे पहले सोमवार को, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (SRJBTK), जो राम मंदिर के संचालन और निर्माण की देखरेख करने वाला प्राधिकरण है, ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी बुधवार 1 जून को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन आज राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद हो जाएगा।धार्मिक समारोह की तैयारी चल रही है, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एसआईए ने हिजबुल के पूर्व आतंकवादी को किया गिरफ्तार

शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के 90 संतों को भी आमंत्रित किया गया है।राम मंदिर का निर्माण कार्य 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखने के साथ शुरू हुआ था। इससे पहले सोमवार को, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (SRJBTK), जो राम मंदिर के संचालन और निर्माण की देखरेख करने वाला प्राधिकरण है, ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़