तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया

MK Stalin
ANI

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुपति में हुई भगदड़ की खबर से बहुत दुखी हूं, जिसमें तमिलनाडु के लोगों सहित कई बेकसूरों की जान चली गई।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ में छह लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस घटना से ‘‘बहुत दुखी’’ हैं। तिरुपति के जिलाधिकारी एस. वेंकटेश्वर के अनुसार, पीड़ितों में से एक तमिलनाडु के सेलम का रहने वाला था।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुपति में हुई भगदड़ की खबर से बहुत दुखी हूं, जिसमें तमिलनाडु के लोगों सहित कई बेकसूरों की जान चली गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

तिरुमला पर्वतीय क्षेत्र में स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात को वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के दौरान मची भगदड़ में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़