Tamil Nadu : जहरीली शराब त्रासदी को लेकर विरोध प्रदर्शन पर भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया

Tamil Nadu
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jun 22 2024 9:42PM

कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एच राजा समेत बड़ी संख्या में उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राजा के नेतृत्व में मदुरै में विरोध प्रदर्शन करने गए भाजपा के कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

चेन्नई । तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एच राजा समेत बड़ी संख्या में उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा के इस राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी को रोकने में कथित रूप से विफल रहने के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की निंदा करना था। राजा के नेतृत्व में मदुरै में विरोध प्रदर्शन करने गए भाजपा के कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। 

चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, सेलम और अन्य जिलों में सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया। राजा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए सवाल किया कि द्रमुक ने पुलिस का इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक विरोध को दबाने का सहारा क्यों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर हिरासत में लेना केवल यह दर्शाता है कि सत्तारूढ़ सरकार किसी बात से डर रही है। राजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘द्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने ही तमिलनाडु में शराबबंदी हटाई और इस तरह राज्य में अवैध शराब के प्रसार का मार्ग प्रशस्त किया। इससे पहले तक लोग खुश थे। ’’ उन्होंने जानना चाहा कि राज्य सरकार ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को क्यों रोका।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़