‘असमय रथयात्रा’ को लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर और इस्कॉन के बीच बातचीत बेनतीजा

मुकुंददास जी महाराज के नेतृत्व में बैठक में शामिल हुई इस्कॉन संगठन टीम ने कहा, ‘‘चर्चा सकारात्मक रही और मैं इस मामले पर राजा (गजपति महाराज) की चिंता की सराहना करता हूं।
अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा विदेश में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का ‘असमय’ आयोजन करने को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देब की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस्कॉन और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के धार्मिक विद्वानों ने हिस्सा लिया। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने रथ यात्रा के ‘‘असमय’’ आयोजन के प्रभाव पर चर्चा की, जिससे ‘‘करोड़ों जगन्नाथ भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक बहुत सौहार्द्रपूर्ण रही और हमने इस्कॉन के प्रतिनिधियों को अपनी चिंताओं से अवगत कराया तथा उनसे अनुरोध किया कि वे पुरी में तय कार्यक्रम के अनुसार ही दुनियाभर में रथयात्रा का आयोजन करें। हालांकि, बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।’’
मुकुंददास जी महाराज के नेतृत्व में बैठक में शामिल हुई इस्कॉन संगठन टीम ने कहा, ‘‘चर्चा सकारात्मक रही और मैं इस मामले पर राजा (गजपति महाराज) की चिंता की सराहना करता हूं। उन्होंने पहले भी इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए हमें दो बार पत्र लिखा था... हम इस मामले को इस्कॉन के शासी निकाय में उठाएंगे।
अन्य न्यूज़