भाजपा और शिवसेना के बीच बनी बात, एक साथ लड़ेंगे चुनाव
प्रेस को संबोधित करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में साथ रहने का फैसला लिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों दल आगामी चुनाव के लिए गठबंधन बरकरार रखेंगे। जयपुर से यहां आने के बाद शाह ने लक्जरी होटल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उपनगर बांद्रा में शिवसेना प्रमुख के आवास मातोश्री गए। बाद में दोनों से साझा प्रेस वार्ता किया। दोनों नेताओं के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे। प्रेस को संबोधित करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में साथ रहने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता चाहती है कि भाजपा और शिवसेना साथ आएं, सैद्धांतिक रूप से दोनों दल हिन्दुत्व-समर्थक हैं। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 25 जबकि शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
BJP President Amit Shah: I am confident that in Lok Sabha elections, BJP and Shiv Sena will together win 45 out of total 48 seats in Maharashtra pic.twitter.com/CmjpstjCcg
— ANI (@ANI) February 18, 2019
फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए इस वर्ष होने वाले चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी। फडणवीस ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन पर कहा पर कहा कि जनता के हित में राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टियां साथ आयी हैं। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के करोड़ों कार्यकर्ता दोनों दलों के बीच गठबंधन चाहते थे, शिवसेना भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी है।
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray: People are seeing Shiv Sena and BJP for past 30 years. For 25 years, we stood united, & for 5 years, there was confusion. But like CM said, I still provided guidance to government from time to time pic.twitter.com/vKk0quQHuE
— ANI (@ANI) February 18, 2019
अमित शाह ने कहा कि भाजपा और शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से कम से कम 45 पर जीतेगी। अमित शाह के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन के लिए राम मंदिर साझा सूत्र है, उसका निर्माण यथाशीघ्र किया जाये।
अन्य न्यूज़