Swati Maliwal से मारपीट मामले पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Swati Maliwal
@SwatiJaiHind
अभिनय आकाश । May 16 2024 3:55PM

स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार पर विवाद के बीच, उनकी मां संगीता मालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद इस समय बात करने की स्थिति में नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या स्वाति मालीवाल को धमकी दी जा रही है, उनकी मां ने रिपब्लिक टीवी से कहा कि हम बात करने की स्थिति में नहीं हैं। यह उनकी लड़ाई है और सही समय आने पर ही वह बोलेंगी।

दिल्ली में सीएम आवास के अंदर स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभ्रदता को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ तो बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में आप सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे। अब स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार पर विवाद के बीच, उनकी मां संगीता मालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद इस समय बात करने की स्थिति में नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या स्वाति मालीवाल को धमकी दी जा रही है, उनकी मां ने रिपब्लिक टीवी से कहा कि हम बात करने की स्थिति में नहीं हैं। यह उनकी लड़ाई है और सही समय आने पर ही वह बोलेंगी।

इसे भी पढ़ें: हम उनके साथ खड़े हैं…स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान

प्रियंका गांधी का भी आया बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़ी है। रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान एएनआई से बात करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं - चाहे वे किसी भी पार्टी से हों। दूसरी बात, आप इस पर चर्चा करेगी।

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Case में एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल के एडिशनल CP-DCP ने दी राज्यसभा सांसद के घर दस्तक

एनसीडब्ल्यू ने विभव को किया तलब

 राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को तलब किया है, जिन पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप है। मामला सामने आने के बाद से डीसीडब्ल्यू के पूर्व प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मंगलवार को मिंटो रोड स्थित उनके आवास पर भी गई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मालीवाल ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़