Swami Prasad Maurya Statement| सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav की चेतावनी बेअसर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान

Swami Prasad Maurya
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 26 2023 10:02AM

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। उनके इस बयान को लेकर विवाद काफी अधिक बढ़ गया है। जंतर मंतर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मौर्य ने हिंदू धर्म को एक धोखा बता दिया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को हाल ही में नसीहत दी थी कि वह किसी भी तरह के विवादित बयान को देने से बचें। अखिलेश यादव ने महाब्राह्मण सभा में पार्टी नेताओं को आपत्तिजनक बयान नहीं देने को कहा था। हालांकि अखिलेश यादव की इस नसीहत का स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोई असर नहीं हुआ है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बयान दिल्ली के जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने महाब्राह्मण सभा के महज 24 घटों के भीतर ही हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। उनके इस बयान को लेकर विवाद काफी अधिक बढ़ गया है। बता दे की जंतर मंतर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को एक धोखा बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। यह लोगों के जीवन के जीने की एक शैली है। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब ऐसे लोग बयान देते हैं तो लोगों की भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहे तो हिंदू धर्म धर्म नहीं बल्कि धोखा है तो लोगों की भावनाएं आहत हो जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़