कांग्रेस अपनी वेबसाइट से नहीं हटा पाई नाम उससे पहले ही TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव

Sushmita Dev

आपको बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: सुष्मिता देव के कांग्रेस से इस्तीफे पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- पार्टी बंद आंखों से आगे बढ़ती रहेगी 

आपको बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। अभी कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट से उनका नाम भी नहीं हटाया था कि उन्होंने उससे पहले ही टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।

 

टीएमसी में सुष्मिता देव के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बाद अब टीएमसी असम और त्रिपुरा की तरफ अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है। हाल ही में टीएमसी के कार्यकर्ताओं को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। जिसे टीएमसी ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया था।

कहा तो यहां तक जा रहा है कि टीएमसी ने पहले गौरव गोगोई को पार्टी में शामिल कराने की योजना बनाई थी लेकिन उनके द्वारा इंकार किए जाने के बाद सुष्मिता देव को शामिल करा लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू ने फिर साधा कैप्टन पर निशाना, कहा- लोग पंजाब से प्यार करने वालों को भूल जाते हैं, मैं दूंगा युवाओं को सम्मान 

सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और वह राजीव गांधी की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। सुष्मिता के इस्तीफे पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि पूर्व सांसद जो भी कदम उठाएंगी वह सोच-समझ कर उठाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़