कांग्रेस अपनी वेबसाइट से नहीं हटा पाई नाम उससे पहले ही TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव
अनुराग गुप्ता । Aug 16 2021 2:50PM
आपको बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था।
नयी दिल्ली। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: सुष्मिता देव के कांग्रेस से इस्तीफे पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- पार्टी बंद आंखों से आगे बढ़ती रहेगी
आपको बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। अभी कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट से उनका नाम भी नहीं हटाया था कि उन्होंने उससे पहले ही टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।
कहा तो यहां तक जा रहा है कि टीएमसी ने पहले गौरव गोगोई को पार्टी में शामिल कराने की योजना बनाई थी लेकिन उनके द्वारा इंकार किए जाने के बाद सुष्मिता देव को शामिल करा लिया गया।
इसे भी पढ़ें: सिद्धू ने फिर साधा कैप्टन पर निशाना, कहा- लोग पंजाब से प्यार करने वालों को भूल जाते हैं, मैं दूंगा युवाओं को सम्मान
सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और वह राजीव गांधी की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। सुष्मिता के इस्तीफे पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि पूर्व सांसद जो भी कदम उठाएंगी वह सोच-समझ कर उठाएंगी।
Kolkata, West Bengal: Sushmita Dev, who resigned from Congress today, joins TMC in the presence of party leaders Abhishek Banerjee and Derek O'Brien. pic.twitter.com/4KFNVKm3V8
— ANI (@ANI) August 16, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़