सुषमा स्वराज ने नेपाल की राष्ट्रपति के साथ वार्ता की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। भारत और नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। भंडारी पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचीं। उनका यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।
भंडारी के 2015 में राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। वह पिछले साल मई में यहां आने वाली थीं, लेकिन नेपाल मंत्रिमंडल के यह कहने के बाद कि वह इस यात्रा के लिये पर्याप्त रूप से तैयार नहीं हैं, इस यात्रा को रद्द कर दिया गया था। भारत में अपने प्रवास के दौरान उनके गुजरात और ओडिशा की यात्रा करने की भी उम्मीद है।
अन्य न्यूज़