भारत-अमेरिका के बीच संबंध नई ऊंचाई छुएंगे: सुषमा स्वराज

Sushma says India-US relationship will touch new height

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मौजूदा नेतृत्व के अंतर्गत भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई को छुएंगे तथा वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान करेंगे।

हैदराबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मौजूदा नेतृत्व के अंतर्गत भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई को छुएंगे तथा वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान करेंगे। वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप के नेतृत्व में भारत तथा अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई को छुएंगे तथा वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान करेंगे।’’

उन्होंने महिला उद्यमिता को प्राथमिकता देने की जरूरत को भी रेखांकित किया। तीन दिवसीय सम्मेलन आज शुरू हुआ। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस में सलाहकार इवान्का ट्रंप भी भाग ले रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़