सुशांत मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बोले मनोज तिवारी, यह देश में न्याय की जीत है
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘ मैं व्यक्त नहीं कर सकता, अब मुझे कितनी राहत महसूस हो रही है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मामले में अपनी आवाज उठाई। यह आदेश (उच्चतम न्यायालय) देश में न्याय की जीत है।’’
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और इसे न्याय की जीत करार दिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य तिवारी ने इससे पहले इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी। उन्होंने जून में पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात भी की थी। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पटना में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा।
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मामले का पूरा घटनाक्रम, जानिए कब-कब क्या-क्या हुआ
न्यायालय ने यह फैसला चक्रवर्ती की याचिका पर दिया जिसमें उन्होंने प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। तिवारी ने कहा, ‘‘ मैं व्यक्त नहीं कर सकता, अब मुझे कितनी राहत महसूस हो रही है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मामले में अपनी आवाज उठाई। यह आदेश (उच्चतम न्यायालय) देश में न्याय की जीत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में कुछ परिवारों को अपने संबंधों के पोस्टमॉर्टम से गुजरना पड़ा, कई निजी तस्वीरों को जारी करना पड़ा और कई दुविधाओं से गुजरना पड़ा क्योंकि राज्य (महाराष्ट्र) ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की। अब सुशांत सिंह राजपूत मामले में सच्चाई को न्याय मिलेगा।
CONSTITUTION OF INDIA
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 19, 2020
‘Of the people, for the people and by the people’
Thanks Supreme Court 🙏🙏
इसे भी देखें: सुशांत मामले की सीबीआई जाँच उद्धव सरकार, मुंबई पुलिस और रिया के लिए तगड़ा झटका
अन्य न्यूज़