Breaking: हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, कहा- 21वीं सदी में क्या हो रहा है, धर्म के नाम पर इंसान कहां पहुंच गया

 Supreme Court
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 21 2022 5:13PM

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि धर्म की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं।

हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच को लेकर चल रहे विवाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह 21वीं सदी है और अनुच्छेद 51 कहता है कि हमें वैज्ञानिक स्वभाव रखना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि धर्म की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं। हमने ईश्वर को कितना छोटा बना दिया है. भारत का संविधान वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात करता है।

इसे भी पढ़ें: ताजमहल के बंद कमरों को खोलने वाली याचिका को SC ने बताया पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन, कहा- हाईकोर्ट का फैसला बिल्कुल सही

न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की शीर्ष अदालत की पीठ नफरत भरे भाषण देने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में आरोपियों के खिलाफ कड़े यूएपीए के तहत मामले और मुसलमानों के सदस्यों के खिलाफ घृणित टिप्पणी करने वालों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह के बयान (अभद्र भाषा) परेशान करने वाले हैं, खासकर ऐसे देश के लिए जो लोकतांत्रिक और धर्म-तटस्थ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़