Arvind Kejriwal की बेल पर आया सुनीता केजरीवाल का पहला रिएक्शन, सत्येंद्र जैन का जिक्र कर ये क्या कह दिया?
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आबकारी नीति से संबंधित ईडी और सीबीआई के मामलों में हाल में जमानत मिली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब आंबेडकर की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के जमानत बांड और दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में दो जमानतदारों पर जमानत दे दी। आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल को जमानत मिलने पर उच्चतम न्यायालय का आभार जताया और इसे सच्चाई की जीत करार दिया। सुनीता केजरीवाल ने 'आप परिवार' को बधाई दी और सत्येन्द्र जैन का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए पार्टी के अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की कामना की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की भी जल्द से जल्द रिहाई की कामना करती हूं।
इसे भी पढ़ें: SC Big Conditions on Arvind Kejriwal Bail: जमानत के बाद भी फंसे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर पढ़ते ही हिली गई AAP?
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आबकारी नीति से संबंधित ईडी और सीबीआई के मामलों में हाल में जमानत मिली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब आंबेडकर की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: Dehli Assembly Elections में Smriti Irani बन सकती हैं BJP की CM Candidate, Kejriwal को कड़ी टक्कर देने की तैयारी पूरी
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए निर्देश दिया कि वह मामले की गुणवत्ता पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी न करें। केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कोई बाधा नहीं है जो पहले से ही किसी अन्य मामले में जांच के लिए हिरासत में है। न्यायमूर्ति भुइयां ने कहा कि केजरीवाल पर लगाई गई शर्तों पर न्यायिक अनुशासन के कारण टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। ईडी मामले में रिहाई के समय केजरीवाल को गिरफ्तार करने की सीबीआई की जल्दबाजी समझ से परे, जबकि 22 महीने तक उसने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
Congratulations to AAP family!🎉😊Kudos for staying strong 👏🏻Wishing also the soonest release of our other leaders.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) September 13, 2024
अन्य न्यूज़