सुखबीर सिंह बादल ने कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की

Sukhbir Singh Badal

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से महामारी के कारण राज्य में उत्पन्न मानवीय संकट से निपटने और उन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने सहित तत्काल राहत उपाय करने की मांग की, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खो दिया है।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से महामारी के कारण राज्य में उत्पन्न मानवीय संकट से निपटने और उन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने सहित तत्काल राहत उपाय करने की मांग की, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खो दिया है।

इसे भी पढ़ें: किसानों का खट्टर के कार्यक्रम को बाधित करने का किया प्रयास, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

बादल ने उन परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की, जिन्होंने अपने सदस्यों को कोविड​-19 के कारण खो दिया है। उन्होंने महामारी में हुए अनाथों को 6,000 रुपये की मासिक पेंशन और छह महीने तक गरीब परिवारों को 6,000 रुपये की मासिक नकद सहायता प्रदान किए जाने की मांग की। अकाली दल के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद करने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़