धूल-कण रोधी नियमों का उल्लंघन करने वाली निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी:गोपाल राय

Gopal rai
Creative Common

दिल्ली सरकार के धूल-कण रोधी अभियान के तहत, राय ने इलाके में कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और पाया कि वहां धूल-कण रोधी उपकरण एवं पानी का छिड़काव करने वाले यंत्र आदि नहीं हैं।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को अधिकारियों को यहां सराय काले खां में धूल-कण रोधी नियमों का उल्लंघन करते पाई गई निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

दिल्ली सरकार के धूल-कण रोधी अभियान के तहत, राय ने इलाके में कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और पाया कि वहां धूल-कण रोधी उपकरण एवं पानी का छिड़काव करने वाले यंत्र आदि नहीं हैं।

मंत्री ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को परियोजना के प्रस्तावकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि नियमों के उल्लंघनकर्ता 24 घंटों के अंदर कोई संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर दंड लगाया जाएगा।

राय ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में धूल-कण प्रदूषण के खिलाफ महीने भर का अभियान शुरू किया था और कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़