असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किये, दो व्यक्ति गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 14 2024 10:31AM
असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के एक दल ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से आइजोल के पास लाविपु जंक्शन पर एक वाहन पर सचल जांच चौकी स्थापित की।
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के एक संयुक्त दल ने आइजोल के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बुधवार को जारी एक बयान से मिली।
असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के एक दल ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से आइजोल के पास लाविपु जंक्शन पर एक वाहन पर सचल जांच चौकी स्थापित की।
अभियान के दौरान, दल ने एक कार को रोकवाकर उसकी तलाशी ली और उसमें से 1,000 जिलेटिन की छड़ें, 1,000 डेटोनेटर और 20 मीटर ‘सेफ्टी फ्यूज’ बरामद हुआ। बयान में कहा गया है कि विस्फोटक रखने के आरोप में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़