किसान और उसके बच्चों की मिली लाश से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

Murder case ratlam
Suyash Bhatt । Nov 8 2021 4:45PM

लक्ष्मण भाभर का जमीन को लेकर उनके चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले जमीन का बंटवारा हुआ है। दिवाली से पहले और रविवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक किसान और उसके 13 व 8 साल के दो बेटों की हत्या कर दी गई। तीनों के शव पानी की मोटर के साथ बांधकर कुएं में फेंक दिए गए। जानकारी के मुताबिक तीनों के शव सोमवार सुबह एक कुएं में मिले। शुरुआती जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही, कनिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा 

दरअसल लक्ष्मण भाभर का जमीन को लेकर उनके चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले जमीन का बंटवारा हुआ है। दिवाली से पहले और रविवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतक के परिजन ने हत्या करने के आरोप लगाए हैं। परिजन ने बताया कि देर शाम लक्ष्मण भाभर, उनके बेटे पुष्कर और विशाल गायब हो गए थे। और सुबह तीनों के शव कुएं में मिले।

इसे भी पढ़ें:100 किलो बारूद और 1000 डेटोनेटर हुए चोरी, पुलिस कर रही है जांच 

वहीं कुछ दिन पहले ही परिवार में हुए जमीन के बंटवारे से दोनों पक्ष असंतुष्ट हैं। इसे लेकर चाचा और लक्ष्मण के परिवार के बीच विवाद भी हुआ था। इसी कड़ी में लक्ष्मण का पड़ोसियों से भी कुएं के पानी को लेकर विवाद चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़