सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 3 2020 8:17AM
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ दुमका में जिस तरीके से राष्ट्रद्रोह समेत अन्य आपराधिक धाराओं में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, वह हास्यास्पद है।
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को यहां आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ दुमका में जिस तरीके से राष्ट्रद्रोह समेत अन्य आपराधिक धाराओं में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, वह हास्यास्पद है।
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के ऊपर राजनीतिक बयान के लिये देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना हास्यास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य का पुलिस प्रशासन सरकारी एजेंट का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश देशद्रोही हैं, उनसे देश को खतरा है तो उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिये।जब तक नौकरी नहीं तब तक बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का किया था वादा,
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) November 2, 2020
लेकिन अब तक युवाओं को एक अदद राशि भी नहीं मिली. इस झूठे वादे के खिलाफ दुमका और बेरमो की जनता देगी जवाब. #उल्टी_गिनती_शुरू
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़