भारत की पड़ोस प्रथम नीति के केंद्र में है श्रीलंका: विदेश सचिव

Arindam Bagchi
प्रतिरूप फोटो

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस बैठक में भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तौरतरीकों पर चर्चा हुई।

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने श्रीलंका के नए उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा के साथ बैठक के बाद बुधवार को कहा कि श्रीलंका भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के केंद्र में हैविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तौरतरीकों पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 2019 की तुलना में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध 25 फीसद कम अपराध हुए

बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने श्रीलंका के नए उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रीलंका के साथ हमारे घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के तौरतरीकों पर चर्चा हुई, श्रीलंका भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के केंद्र में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़