योगी के मंत्री का बड़बोला बयान, बोले- गाय के मूत्र में गंगा मइया का होता है वास, घर में छिड़कने से दूर होंगी सभी बाधाएं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 14 2022 11:24AM
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मीजी का वास होता है। गोशालाओं में गायों की दुर्दशा के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि गोशालाओं के सुधार के लिये सरकार सतत प्रयासरत है तथा जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार कहा कि गोमूत्र का छिड़काव करने से घर में आ रही बाधाएं दूर होंगी। सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि गाय के मूत्र में गंगा मइया का वास होता है, इसके छिड़कने से घर का वास्तुदोष हो या फिर अन्य कोई बाधा सभी दूर होती हैं।
इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का दावा, UP की तरह हिमाचल चुनाव में भी ‘आप’ नहीं खोल पाएगी अपना खाता
उन्होंने यह भी कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मीजी का वास होता है। गोशालाओं में गायों की दुर्दशा के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि गोशालाओं के सुधार के लिये सरकार सतत प्रयासरत है तथा जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा। सिंह ने बांदा जाने से पहले फतेहपुर जिले में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों से भेंट की। इसके बाद जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक कर गोशालाओं के संबंध में कई निर्देश दिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़