क्रिसमस पार्टी के लिए अट्रैक्टिव लुक के लिए जींस के साथ स्टाइल करें ट्रेंडी टॉप डिजाइंस, सबकी निगाहें आप पर रहेगी

Style trendy top designs
Instagram

अगर आप भी जींस में स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो आप क्रिसमस की पार्टी में शामिल होना चाहते और एकदम परफेक्ट स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो आप स्टाइलिश टॉप कैरी कर सकती है। आइए आपको इस लेख में बताते हैं।

क्रिसमस की पार्टी में सबकी नजर आप पर रहें हैं, तो इन स्टाइलिश टॉप को जरुर ट्राई करें। क्रिसमस पार्टी में कई महिलाएं ड्रेस पहनती है, तो कई महिलाएं कंफर्टेबल रहने के लिए जींस पर टॉप वियर करती है। इस बार आप भी क्रिसमस पर कुछ अलग दिखाना चाहते हैं, तो आप यह टॉप जरुर पहनें। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। चलिए इस लेख में हम आपको यूनिक टॉप डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप स्टाइल कर सकते हैं।

वी-नेक डिजाइन टॉप

अगर आपको चटक रंग पसंद नहीं है और सिंपल लुक ट्राई करना चाहते हैं, तो आप वी-नेक डिजाइन वाली टॉप को स्टाइल कर सकते है। ज्यादातर यह टॉप लॉन्ग स्लीव्स में आती है जो पफ स्टाइल में आते हैं। इस तरह की टॉप स्टाइलिश टॉप आप भी पहन सकते हैं।

जियोमेट्रिक प्रिंट टॉप

अगर आप क्रिसमस पार्टी में हटके लुक ट्राई करना चाहते हैं, तो आप जियोमेट्रिक प्रिंटेड टॉप का चुनाव कर सकते हैं। इस टाइप के टॉप आपको कई डिजाइंस के साथ मिल जाएंगे। इस तरह के टॉप मार्केट व ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 500 से 600 रुपये में मिल जाएंगे।

ग्राफिक प्रिंट टॉप

 

ग्राफिक प्रिंट टॉप को आप व्हाइट जींस के साथ पहन सकते है। इस तरह का टॉप न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस टॉप में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इसे आप 600 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़