बिहार में तेज होगी टीकाकरण की रफ्तार, 6 माह में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार में बड़े पैमाने पर काम किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कोरोना के बचाव को लेकर संपर्क बढ़ाया जाए।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। बिहार में भी टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 करोड़ व्यस्यकों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है उसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देना चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार में बड़े पैमाने पर काम किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कोरोना के बचाव को लेकर संपर्क बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की है। केंद्र सरकार मुफ्त में टीका सभी के लिए उपलब्ध करा रही है और हम लोगों ने तय किया है कि बिहार में 6 महीने में छह करोड़ व्यस्यकों को टीका लगाया जाएगा। इस काम को हम हर हाल में पूरा करना चाहते हैं। नीतीश ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना जांच भी लगातार चलता रहेगा।आज ‘6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया। राज्य में इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध हैं। https://t.co/HSwOwY2q96 pic.twitter.com/ThXbqFGO3c
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2021
अन्य न्यूज़