सोनिया ने गोवा कांग्रेस प्रमुख के इस्तीफे को स्वीकार किया

Sonia Gandhi accepts Goa Congress chiefs resignation
[email protected] । Jun 29 2017 11:40AM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के गोवा इकाई के प्रमुख लुइजिन्हो फेलीरो के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जिन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

पणजी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के गोवा इकाई के प्रमुख लुइजिन्हो फेलीरो के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जिन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत केवलेकर ने इसकी जानकारी दी। फेलीरो ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि 'कुछ विधायकों का मानना है कि उनकी वजह से ही गोवा में पार्टी की सरकार नहीं बन पायी थी।'

विपक्षी नेता ने संवाददाताओं को बताया, 'पार्टी आलाकमान के साथ ही राज्य के पार्टी अध्यक्ष ने खुद ही सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी है कि उनके इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है।' केवलेकर ने बताया कि पार्टी नेतृत्व शुरुआत में फेलीरो के इस्तीफे को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं था लेकिन उनके आग्रह करने पर फिर इसे मंजूर कर लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़