छात्रावास में खाना खाने के बाद एमएएनआईटी के कुछ छात्र बीमार

MANIT
ANI

चिकित्सकों ने उन्हें (संस्थान में) दवा दी और कमजोरी महसूस कर रहे पांच से सात छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे लौट आए हैं। शुक्ला ने कहा कि वह शहर से बाहर थे, इसलिए उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है।

भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) के कुछ छात्र छात्रावास के भोजनालय में खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

संस्थान के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को खाना खाने के बाद बीमार पड़े दो दर्जन से अधिक छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एमएएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर के. के. शुक्ला ने कहा, ‘‘मैंने ‘चीफ वार्डन’ और चिकित्सक से बात की है। मुझे बताया गया कि कुछ छात्र दस्त से पीड़ित हैं।

चिकित्सकों ने उन्हें (संस्थान में) दवा दी और कमजोरी महसूस कर रहे पांच से सात छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे लौट आए हैं। शुक्ला ने कहा कि वह शहर से बाहर थे, इसलिए उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि एमएएनआईटी में मौजूद अधिकारी छात्रों के बीमार होने का कारण शायद बता सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने खाना खाया लेकिन कुछ को ही दिक्कत हुई। मैं यह नहीं कह सकता कि उन्होंने क्या खाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़