स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की सगाई की तस्वीर, होने वाले दामाद को दी यह चेतवानी

smriti irani shares daughter engagement pic

शैनेल ने 25 दिसंबर 2021 यानी क्रिसमस के मौके पर अर्जुन भल्ला से सगाई की। इस खास मौके पर स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी और होने वाले दामाद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए घोषणा की कि उनकी बेटी शैनेल ईरानी की सगाई हो गई है। शैनेल ने 25 दिसंबर 2021 यानी क्रिसमस के मौके पर अर्जुन भल्ला से सगाई की। इस खास मौके पर स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी और होने वाले दामाद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दीं।

अर्जुन भल्ला ने घुटनों पर बैठकर पहनाई शैनेल को इंगेजमेंट रिंग 

आपको बता दें कि शैनेल ईरानी, स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं। स्मृति द्वारा शेयर की गई फोटो में अर्जुन भल्ला घुटनों के बल बैठकर से शैनेल को सगाई की अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।


स्मृति ने अर्जुन भल्ला को दी चेतावनी 

शैनेल और अर्जुन भल्ला की फोटो शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है जिसकी वजह से यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। दरअसल, स्मृति ने फोटो के कैप्शन में लिखा है - "उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है। अर्जुन भल्ला आपका हमारे पागल परिवार में स्वागत है। मैं आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक क्रेजी इंसान को अपने ससुर के तौर पर निपटना होगा और इससे भी बदतर अब आपको मुझे अपनी सास के तौर पर झेलना है।" उन्होंने कहा कि इस परिवार में आने से पहले ये आधिकारिक चेतावनी है। भगवान आपका भला करे।

यूजर्स दे रहे हैं बधाई 

स्मृति की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस पोस्ट पर अभिनेत्री मौनी रॉय, दिव्या सेठ शाह, एकता कपूर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़