स्मृति ईरानी ने TRS सरकार की निंदा की, कहा- केंद्र की योजना लागू नहीं कर रही

smriti-irani-criticized-the-trs-government-the-center-is-not-implementing-the-plan
[email protected] । Sep 27 2018 8:30PM

महिला जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने सत्तारूढ़ टीआरएस पर केंद्र की योजना को सही से क्रियान्वित ना करने का आरोप लगाया। इस जनसभा का आयोजन भाजपा ने सिद्दिपेट जिले के चेगुनता गांव में किया था।

हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार के पीएमजेएवाय- आयुष्मान भारत का हिस्सा ना बनने के फैसले की गुरुवार को निंदा करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य बीमा की महत्ता को समझ नहीं पाए।  इस स्वास्थ्य सेवा के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए का एक कवर प्रदान किया जाएगा।

महिला जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने सत्तारूढ़ टीआरएस पर केंद्र की योजना को सही से क्रियान्वित ना करने का आरोप लगाया। इस जनसभा का आयोजन भाजपा ने सिद्दिपेट जिले के चेगुनता गांव में किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछती हूं .... क्या हमें ऐसी (पीएमजेएवाय) योजना चाहिए? अगर हां तो केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) से पूछे उन्होंने इस योजना को क्यों नहीं अपनाया।’’ तेलंगाना सरकार ने कहा था कि वह ‘अभी’ ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत’ का हिस्सा नहीं बन रही है। प्रधानमंत्री ने 23 सितंबर को इसे लान्च किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़