Parliament Diary: गतिरोध जारी, लोकसभा में लगे 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे, नहीं चल सकी संसद

Lok Sabha
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2023 2:28PM

विपक्ष किसी भी कीमत पर इस मुद्दे को लेकर समझौता करने को तैयार नहीं है। बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी संसद के दोनों सदनों में गतिरोध देखा गया।

संसद का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा जारी है। लंदन में लोकतंत्र पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष उनसे माफी की मांग कर रहा है। सड़क से संसद तक यह मामला उठाया जा रहा है। संसद में राहुल गांधी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी हो रही है। तो दूसरी ओर अडानी मुद्दे को लेकर विपक्ष भी सरकार पर जबरदस्त हमलावर है। विपक्ष की ओर से लगातार अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग की जा रही है। विपक्ष किसी भी कीमत पर इस मुद्दे को लेकर समझौता करने को तैयार नहीं है। बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी संसद के दोनों सदनों में गतिरोध देखा गया। गतिरोध की वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 2:00 बजे के आसपास पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा सदस्य लगातार राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: ED-CBI पर विपक्ष के आरोपों में कितना दम है? संसद चलेगी या हंगामा चलेगा?

राज्यसाभ में हंगामे के कारण सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे फिर शुरू होने के मात्र एक मिनट में ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने बताया कि नियम 267 के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर उन्हें 14 नोटिस मिले हैं। इनमें से नौ नोटिस कांग्रेस सदस्यों के थे। सभापति ने कहा कि कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, रंजीत रंजन, कुमार केतकर, सैयद नासिर हुसैन सहित कुछ अन्य सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने में सरकार की विफलता पर नोटिस दिया है। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और वाम दलों के बिनय विश्वम और एलामारम करीम ने भी अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर नोटिस दिए थे। सभी नोटिस अस्वीकार करते हुए सभापति ने शून्यकाल शुरू किया और इसके तहत आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा का नाम पुकारा। इसी बीच सदन में हंगामा और शोरगुल शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें: 'राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का ‘हीरो’ बनाना चाहती है भाजपा', ममता के इस बयान पर कांग्रेस ने किया जोरदार पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिये गये लोकतंत्र संबंधी बयान को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सोमवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2:15 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने राहुल गांधी से उनके बयान लिए माफी मांग करते हुए नारेबाजी की तो विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी की मांग को लेकर नारे लगाए। कांग्रेस सदस्यों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के उनसे जानकारी मांगने से जुड़े विषय को लेकर भी नारेबाजी की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शोर-शराबा बंद करने और सदन चलने देने की अपील की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़