न्यूयॉर्क में मोहम्मद यूनुस Go Back के लगे नारे, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिखाए गए काले झंडे

Mohammad Yunus
ANI
अभिनय आकाश । Sep 24 2024 12:53PM

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और वहां के हालात को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उन्हें काले झंडे भी दिखाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। वहां की लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था ठीक नहीं है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद युनूस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। अमेरिका दौरे पर पहुंचे मोहम्मद युनूस के खिलाफ न्यूयॉर्क में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया। बांग्लादेशी नागरिक उस होटल के बाहर एकत्र हुए जहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पहुंचे हैं। बांग्लादेशी नागरिक ने अपने देश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर मोहम्मद यूनुस खिलाफ नारेबाज़ी की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और वहां के हालात को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उन्हें काले झंडे भी दिखाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। वहां की लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था ठीक नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Maldives-Bangladesh की तरह बदल जाएगा श्रीलंका का भी समीकरण? भारत विरोधी बयान देने के लिए मशहूर दिसानायके के कमान संभालने का क्या होगा अस

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाग लेने के लिए 23 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई। पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा इसकी कोई संभावना नहीं है। मोदी वहां थोड़ा जल्दी जा रहे हैं, जबकि यूनुस वहां थोड़ा बाद में जा रहे हैं। मोदी शनिवार को अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया और न्यूयॉर्क में यूएनजीए में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। 

इसे भी पढ़ें: China में आई सबसे अजीब समस्या, युवाओं का नया ट्रेंड बना जिनपिंग का सिरदर्द

हुसैन ने कहा कि यूनुस नीदरलैंड, पाकिस्तान और नेपाल के प्रधानमंत्रियों और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष, अमेरिकी विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख, विश्व बैंक के अध्यक्ष और यूएसएआईडी प्रशासक के साथ बैठककी बात कही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़