राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 279 नये मामले
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में जयपुर में चार, जोधपुर और बांरा में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में मरने वालों की संख्या 209 पहुंच गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 100 हो गया है जबकि जोधपुर में 20 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं रात साढे आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 279 नये मामलें सामने आये है।राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 279 #COVID19 मामले और 6 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 9652 है जिसमें 2699 सक्रिय मामले और 209 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/QePi1GpWJ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा लॉकडाउन खुलने का मतलब असावधानी नहीं है
इन संक्रमितों में से भरतपुर में 88,जयपुर में 55,जोधपुर में 20,नागौर-पाली में 19-19,अलवर में 13,झालावाड में 10,सीकर में 7,अजमेर में छह, डूंगरपुर में 5, कोटा में 4, बांरा-दौसा-धौलपुर -राजसमंद-सिरोही-टौंक में 3-3, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, चूरू, भीलवाडा में 2—2, चित्तोडगढ में एक नये मामले भी शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़