Arvind Kejriwal की जमानत पर सिंघवी ने CBI को घेरा, कहा- ये केवल इंसोरेंस अरेस्ट था

Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 17 2024 12:15PM

एजेंसी की यह कार्रवाई दिल्ली की एक अदालत द्वारा अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दिए जाने के कुछ दिनों बाद आई। बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को बाद में की गई गिरफ्तारी बताया। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका के पक्ष में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष दलील देते हुए सिंघवी ने दावा किया कि एजेंसी के पास गिरफ्तारी के लिए न तो कोई सामग्री है और न ही आधार। अरविंद केजरीवाल, जो अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़ी प्रवर्तन निदेशालय की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे, को जून में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी की यह कार्रवाई दिल्ली की एक अदालत द्वारा अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दिए जाने के कुछ दिनों बाद आई। बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे केजरीवाल, ED की याचिका पर 7 अगस्त तक टली सुनवाई

सिंघवी ने आज दावा किया कि निचली अदालत द्वारा उन्हें ईडी के मामले में जमानत दिए जाने के बाद ही सीबीआई ने जून 2024 तक उनके मुवक्किल को गिरफ्तार करने पर विचार नहीं किया था। सीबीआई ने जून तक मुझसे पूछताछ के बारे में नहीं सोचा है। घोटाला कथित तौर पर अगस्त 2022 में हुआ और आप जून में हैं। अगस्त से सिर्फ 2 महीने पहले, आपको अचानक उसे गिरफ्तार करने की ज़रूरत महसूस हुई? सिंघवी ने कहा कि सीबीआई स्वतंत्रता के सबसे व्यापक मौलिक अधिकार का उल्लंघन करते हुए उनके मुवक्किल के साथ व्यवहार नहीं कर सकती। सिंघवी ने कहा कि गिरफ्तारी कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का उल्लंघन है।'

इसे भी पढ़ें: AAP के मुश्किल वक्त में एक्शन से दूर राघव चड्ढा, पत्नी परिणीति संग विंबलडन का लिया मजा

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी सीआरपीसी की धारा 41 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं। अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत के अंदर गिरफ्तार कर लिया, जब एजेंसी ने उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी थी। कोई भी ट्रायल कोर्ट का विद्वान जज इसकी अनुमति नहीं दे सकता था। उनका कहना है कि ट्रायल कोर्ट केवल इस आधार पर उनकी रिमांड की अनुमति नहीं दे सकता था कि केजरीवाल ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़