गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

 Diljit Dosanjh
ANI

हाल ही में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने कई मुद्दों को लेकर दोसांझ की आलोचना की थी। मोदी से मुलाकात के बाद दोसांझ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साल 2025 की शानदार शुरुआत।

मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक साधारण परिवार से शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के लिए दोसांझ की सराहना की।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक छोटी वीडियो साझा कर कहा, ‘‘एक बहुत ही यादगार बातचीत।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिये जुड़े हुए हैं।’’

मोदी ने प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार से उनके नाम (दिलजीत) के परिप्रेक्ष्य में मजाकिया अंदाज में कहा कि वह लोगों का ‘दिल’ भी ‘जीत’ रहे हैं। दोसांझ ने प्रधानमंत्री की मां और गंगा नदी के प्रति उनकी भावनाओं की प्रशंसा की।

हाल ही में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने कई मुद्दों को लेकर दोसांझ की आलोचना की थी। मोदी से मुलाकात के बाद दोसांझ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साल 2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत समेत कई चीजों पर बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़