Karnataka विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है: Siddaramaiah

Siddaramaiah
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव प्रणाली को भ्रष्ट बनाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को 10 मई को एकल चरण में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव प्रणाली को भ्रष्ट बनाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा। सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि चुनाव का ऐलान कल या आज किया जाएगा...हम स्वागत करते हैं कि यह चुनाव एकल चरण में होने जा रहा है।’’

नयी दिल्ली में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन पत्रों को दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। कुमार ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लिये जाने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल होगी, जबकि चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किये जायेंगे।

सिद्धरमैया ने आदर्श आचार संहिता का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा ने इसके पहले उपचुनाव में 50 करोड़ रुपये खर्च किये थे। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि 10 मई केवल मतदान का दिन नहीं है, बल्कि यह भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने का पवित्र दिन है, एक नया कर्नाटक बनाने और इसे एक नई दिशा देने का दिन है। उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता बहुत पहले लागू हो जानी चाहिए थी, लेकिन राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने के बाद चुनाव आयोग ने आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। हम चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन फेल हो गये, चुनाव के दिन जनता कर्नाटक की प्रगति के लिए नया इंजन लाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़